भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की हिंडोली विधानसभा के नैनवा में बाढ़ राहत हेतु साँसद अग्रवाल की त्वरित कार्रवाई
भीलवाड़ा । सांसद दामोदर अग्रवाल ने नैनवा क्षेत्र में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए तुरंत मुख्यमंत्री जी से बातचीत कर राहत के लिए ठोस कदम उठवाए हैं।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल के निवेदन पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने डॉ. किरोड़ी लाल जी मीणा एवं जवाहर सिंह जी बेड़म को हवाई सर्वेक्षण एवं स्थिति का आकलन करने हेतु रवाना किया है। यह कदम नैनवा की जनता के लिए त्वरित सहायता सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस विपदा की घड़ी में साँसद अग्रवाल ने कहा कि हम आपके साथ हैं हर परिस्थिति में । साँसद अग्रवाल नेपाल यात्रा से कल भीलवाड़ा पहुचेंगे ओर सीधा नैनवा खानपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे व वहां रहकर स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक मदद पहुचायेंगे । साँसद अग्रवाल ने आगामी 24 अगस्त व 25 अगस्त के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं ।