बीगोद@स्मार्ट हलचल|पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से शनिवार दोपहर बाद कुछ राहत मिली। लगातार बारिश से जनजीवन ठहर गया। त्रिवेणी नदी का गेज भी शनिवार को 3.500 मीटर तक पहुंच गया। गेज की बढ़ोतरी धीमी गति से हो रही है। त्रिवेणी संगम के घाट पानी डूब गए। खेतों में भी पानी भर गया जिससे मक्के की फसल गलने से कई किसानों को नुकसान हो गया। बनास, बेडच और मेनाली नदियों में भी पानी की आवक बनी हुई है।