Homeराजस्थानअलवरनिःशुल्क चिकित्सा परामर्श व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर सम्पन्न 400 से अधिक...

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर सम्पन्न 400 से अधिक को निःशुल्क परामर्श

20 का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी|भवानी मंडी राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित व प्रमाणिक पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जिला झालावाड़ इकाई व स्थानीय नून हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें आने वाले सभी मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही मोतियाबिंद की जांच व ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इस दौरान आयोजन के मुख्य अतिथी एवं नून हॉस्पिटल के संरक्षक, समाजसेवी व भामाशाह डॉ. जगदीश कुमार अरोड़ा रहे । वहीं मुख्यवक्ता जार प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा रहे एवं जार के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सदस्य जगदीश पोरवाल, रणवीर सिंह चौहान, जार जिला महासचिव दिलीप कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम कल्याणमल मेघवाल,डॉ. कासिम अली व डॉ. अंजू पाटीदार विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। वहीं सभी अतिथियों ने विधिवत रूप से दीप प्रजव्वलन कर आयुर्वेद और चिकित्सा के देवता भगवान विष्णु के अवतार भगवान धनवन्तरी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया। इसके पश्चात जार के पदाधिकारियों का नून हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से फूलमाला पहनाकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

मुख्यवक्ता जार के प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा ने कहा कि जार पत्रकारिता के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति भी सजग है और जार ने परिंडे अभियान, पौधारोपण व चिकित्सा शिविर भी किए हैं। इस दौरान उन्होंने इस हॉस्पिटल के संस्थापक स्वर्गीय जीके नून को भी याद किया जिन्होंने इस संस्था का निर्माण पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किया था। कछवाहा ने कहा कि ऐसे शिविर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे गरीबों को सुविधाएं मिलती रहे।
निःशुल्क परामर्श शिविर में 400 से अधिक मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। जिनमें से 20 से अधिक मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका आगामी दिनों में जिला अंधता निवारण समिति, झालावाड़ द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन नून हॉस्पिटल में किये जायेगें।

इस अवसर पर शिविर में नून हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, नेत्र रोग विशेष, जनरल फिजीशियन, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक, नैत्र सहायक द्वारा मरीजों को परामर्श दिया गया। साथ ही जार के प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पोरवाल, रणवीर सिंह चौहान, जिला संयोजक तूफान सिंह चौहान, जिला महासचिव दिलीप कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पंवार,जिला कार्यालय सचिव किशोर तंवर, सहसंगठन सचिव राजू वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य अवधेश दीक्षित, विष्णु सुमन व सुनेल तहसील अध्यक्ष विशाल धाभाई आदि जार पदाधिकारी एवं डॉक्टर अमित अरोड़ा व मुदित गंभीर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रतापसिंह झाला ने प्रकट किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES