हर्निया मंगरी के सपूत बने रावत राजपूत महासभा के प्रदेश महामंत्री, समाज में खुशी की लहर
बदनौर। राजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर की कार्यकारिणी विस्तार में इस बार समाज के युवाओं और कर्मठ कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारियां दी गईं। इसी क्रम में हर्निया मंगरी (बदनौर) के युवा समाजसेवी प्रताप सिंह रावत को महासभा का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया।
इस महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा होते ही समाजजनों और युवाओं में हर्ष और उत्साह का माहौल छा गया। जगह-जगह से बधाइयों का तांता लग गया। सोशल मीडिया से लेकर फोन कॉल तक, प्रताप सिंह को शुभकामनाएं देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। प्रदेश अध्यक्ष पन्ना सिंह जोकड़िया के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से की गई इस नियुक्ति को समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती का प्रतीक माना जा रहा है।
नवनियुक्त महामंत्री प्रताप सिंह रावत ने कहा—“यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। संगठन और समाज की सेवा को मैं अपना कर्तव्य मानकर पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।”समाज के बुजुर्गों ने इसे युवाओं को आगे बढ़ाने की सराहनीय पहल बताया, वहीं युवाओं ने इसे अपने लिए प्रेरणा का स्रोत कहा। इस नियुक्ति से रावत समाज में नई ऊर्जा और जोश का संचार माना जा रहा है।