Homeराजस्थानजयपुरउनियारा उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का कहर -सिस्टम को मिली चुनौती

उनियारा उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का कहर -सिस्टम को मिली चुनौती

–>जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने उनियारा का किया दौरा

—>गलवा बांध की चार फिट की चादर चलने से शहर के बिगड़े हालात।

—>सोप तहसील से जोड़ने वाला रास्ता हुआ अवरुद्ध।

—–>मुसलधार बारिश ने मचाई तबाही सड़के बनीं दरिया,कई इलाके जलमग्न।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल /नगर फोर्ट उनियारा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते उनियारा में भी हालत बिगड़ गए हैं। उनियारा में चारों तरफ पानी ही पानी जमा हो गया है। गलवा बांध की 4 फीट की चादर चल रही है। इधर तेज बारिश के कारण घरों,थाना परिसर,अस्पताल सहित कई इलाकों में बारिश का पानी काफी मात्रा में भर गया है। गलवा बांध कैचमेंट एरिया में फंसे हुए 22 लोगों का किया गया रेस्क्यू गलवा बांध कैचमेंट एरिया में फंसे हुए 22 लोगों का एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर निकाला गया है बाहर, कैचमेंट एरिया में तेज बारिश के होने के चलते हुए फंस गए थे 22 लोग, सूचना पर प्रशासन ने रेस्क्यू कराकर सुरक्षित रूप से निकाला गया है बाहर।यहां भी उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर कर्मचारियों के साथ फील्ड में उतर गए हैं,जहां रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर सहित कर्मचारी उतरे फिल्ड में,उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने ख़तरे को देखते हुए लिया गया बड़ा निर्णय,छप्पनजी तालाब के पास स्थित दो परिवार को किया गया है तुरंत सिफ्ट,सुरक्षा को देखते हुए दोनों मकानों को खाली करवा कर परिवारजनों को पहुंचाया सुरक्षित जगह पर जो जल भराव से दूर रह सके।इसके अलावा उन्होंने आमजन से अपील की है कि नदी,नाले के बहाव क्षेत्र के आसपास नहीं जाए और अपने आप को सुरक्षित रखें। वहीं उपखंड ग्राम पंचायत चौरु क्षेत्र में बरसात ने जबरदस्त कहर मचाया। गत रात्रि अल सुबह शनिवार सुबह से ही रिमझिम के साथ शुरू हुई बरसात साथ बजे लगभग से तेज हो गई। जो लगातार जो बारिश बरसती रही अभी बारिश का दौरा जारी है। तेज बरसात ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जिसका प्रभाव बरसात ग्राम पंचायत चौरु के अन्तर्गत कस्बे के कई वार्डों एवं मोहल्लों की स्थिति उचित पानी निकासी के अभाव में भयावाह बन गई।यह स्थिति हो गई कई घरों में पानी घुस गया। इसी तरह चोरु सागर तालाब लगभग पूरा भर चुका है कम से कम 4 फीट की चादर चल रही है,दूधी सागर तालाब सहित अन्य ताल,तलैया भी भर कर ओवर फ्लो हो गये। चोरु पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव सहिदाबाद तालाब में पानी की आवक ज्यादा होने के कारण पानी तालाब के पाल के उपर से निकल रहा था पंचायत प्रशासन को अवगत कराने के बाद जेसीबी की सहायता से पाल को ध्वस्त या मिट्टी डालकर किया गया। जिससे पाल का कटाव नहीं होगा गांव में किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो।

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने किया उनियारा का दौरा,

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने डाबला,सहादत नगर में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा, वही जिला कलेक्टर अन्य जगहों का भी कर रही है। निरीक्षण,प्रशासन ने डाबला से 14 तथा सहादत नगर में फंसे दो व्यक्तियों का किया सफल रेस्क्यू,प्रशासन ने फंसे लोगों को निकाल कर पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर,सीईओ परशुराम धानका,उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद,ग्राम कुंडिया में एक ही परिवार के 5 लोगों के खबर लिखे जाने तक पानी में फंसे होने की मिल रही है सूचना,उपखंड प्रशासन और एसडीआरएफ की गई टीम रवाना।

चौरु पंचायत अंतर्गत आसपास क्षेत्र खेत तालाब एवं एनिकट लबालब मूसलधार बारिश से:-

उपखंड क्षेत्र के आस-पास के खेत पानी से लबालब नजर आए सरकार के अनुदान से खेतों की
सिंचाई हेतु बने एनिकट भी भरे हुए दिखाई दिए। उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश होने पर प्रशासन अलर्ट मोड पर उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश होने पर उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर के नेतृत्व में तहसीलदार सहित राजस्व विभाग एवं पंचायतीराज प्रशासन ने अलर्ट मोड पर कार्य किया। प्रशासन ने चौरु कस्बे सहित आसपास जल भराव क्षेत्र एवं गांवों का दौरा कर जेसीबी के माध्यम से जल निकासी के साथ-साथ जल भराव क्षेत्र में फंसे लोगों को ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित रहने की अपील की।उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने बताया की शनिवार को हुई तेज बारिश से उपखंड क्षेत्र में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। जल भराव क्षेत्रों में जाकर जल निकासी के साथ-साथ चोरू से मंडावर रोड सोप जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है ग्रामीणों से चोरु से मंडावर जाने वाले आवागमन को लेकर ग्राम पंचायत चौरु सचिव जितेंद्र कुमार जैन ने जल भराव से दूर रहने कि कर रहे हैं अपील,उन्होंने जल भराव क्षेत्रों एवं सरोवरों से दूर रहने तथा जल भराव स्थानों पर अपने वाहनों को सावधानी से निकालने की अपील की।

अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत में तेज बहाव एवं जल भराव वाले इलाकों में थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी कर रहे अपील:-

अलीगढ़ थाना क्षेत्र में बहते नालों,तालाबों या जलभराव वाले रास्तों से बचें,आपकी जल्दबाजी या लापरवाही जानलेवा हो सकती है,तेज बारिश में अनावश्यक बाहर न निकलें,बच्चों को तालाब के आस पास जाने से रोकें, बिजली के उपकरणों को पानी से दूर रखें,मौसम विभाग व प्रशासन के अलर्ट पर ध्यान दें,अलीगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी पुलिस की अपील आमजन से प्रशासन ने अपने आपको सुरक्षित रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की की अपील-सतर्क रहें,सुरक्षित रहें।

उपखण्ड क्षेत्र में किसानों में गहरी निराशा और चिंता का माहौल:-

उपखण्ड क्षेत्र में इस बार औसत से अधिक बारिश ने किसानों की खरीफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लगातार हो रही तेज व रिमझिम बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है। जिससे खड़ी फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। किसानों के सामने अब गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है फसलों को हुए भारी नुकसान के बाद किसानों ने सरकार से नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजे की मांग की है। खेतों में लगातार पानी से गल गई फसलें बीते लगभग एक माह से जारी बारिश ने खरीफ सीजन की लगभग सभी फसलों, जैसे ज्वार, बाजरा, उड़द, मूंग, तिलहन और मक्का को बुरी तरह प्रभावित किया है। खेतों में लगातार पानी भरा रहने से फसलें गलकर खराब हो चुकी हैं। इस स्थिति ने किसानों में गहरी निराशा और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES