बानसूर। स्मार्ट हलचल|स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को मंजूरी दी हैं। नारायणपुर में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा तों वहीं बाबरिया व हरसोरा में दो राजकीय पशु चिकित्सालय बनेंगे। इसके साथ ही छह पशु चिकित्सा उपकेंद्र आलमपुर, बहराम का बास, भूपसेडा़ , बुर्जा, ज्ञानपुरा व तुराना में खोले जाएंगे। इन पशु चिकित्सा केंद्रों से क्षेत्र के पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत व विधायक देवीसिंह शेखावत का आभार जताया है।