दीपक दूसरे दिन भी नहीं मिला, गोवटा बांध नदी में डूबा था
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। रघुनाथपुरा का किशोर दीपक पुत्र जितेंद्र पुरोहित शुक्रवार गोवटा बांध के नीचे नदी में नहाते वक्त डूब गया था। उसकी लगातार तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही है उसके बावजूद शनिवार शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने से रेस्क्यू बंद हो गया, रविवार सुबह फिर से तलाश की जाएगी।
जानकारी के अनुसार दीपक जितेंद्र पुरोहित का बड़ा बेटा है उसके एक छोटा भाई और है जानकारी में आया है दीपक दोस्तों के साथ घूमने आया था।