सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नालों में पानी की आवक हुई, जिसके चलते बड़लियास क्षेत्र से होकर गुजर रही बेडच नदी उफान पर आ गई, जिससे भीलवाड़ा का चित्तौड़गढ़ से सम्पर्क कट गया । क्षेत्र में सारण व सिगपुरा के बीच से गुजर रही बेडच नदी बीती रात्रि से ही उफान पर चल रही, मध्य रात्रि के बाद से ही पुलिया पर 2 फीट से अधिक पानी आने के चलते मार्ग अवरूद्ध हो गया, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क कट गया । वही दुसरी ओर बड़लियास व बरुदनी मार्ग पर भी पानी पुलिया से टकरा रहा, यहां पर कभी भी पुलिया पर पानी आ सकता है ।।