शाहपुरा-भीलवाड़ा जूडो एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता राजकीय कन्या महाविद्यालय शाहपुरा के इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल धाकड़ रहे, अध्यक्षता जूडो जिला अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने की तथा अतिविशिष्ट अतिथि चिनार बैरवा रहे। जूडो सचिव राधेश्याम दरोगा ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट कैलाश धाकड़, महावीर सैनी, लादूराम खटीक, पवन सुखवाल, जग्गू राणा, मोनू छिपा, चीनू वैष्णव, अशोक बोहरा, जयकिशन घुसर, कोच हबीब खान, महेश शर्मा, नितिन कुमावत, विपिन गौड़, जमना तेली, शिवलाल जाट, निशांत चौहान, रघुवीर दमानी, आसाराम धाकड़, नितिन कोठारी, शंकर रैदास, सिद्धांत घुसर सहित अनेक गणमान्यजन व खिलाड़ी मौजूद रहे। पूर्व जूडो खिलाड़ी मुकेश धाकड़, चांद मोहम्मद, चैनसुख धाकड़ समेत अनेक वरिष्ठ खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने कहा कि जूडो खेल को नई ऊँचाइयों तक ले जाने हेतु लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ताकि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।