Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़रक्त की एक - एक बूंद से मिलता है नया जीवन :...

रक्त की एक – एक बूंद से मिलता है नया जीवन : डॉ. शर्मा

रक्त की एक – एक बूंद से मिलता है नया जीवन : डॉ. शर्मा

बन्शीलाल धाकड़

बोहेड़ा में पुलवामा शहीदों के सम्मान में 121 यूनिट का हुआ रक्तदान, रक्तदाताओं का किया सम्मान, महिलाओं ने भी किया रक्तदान

बड़ीसादड़ी। रक्त की एक – एक बूंद से जीवन मिलता है। गंभीर बीमार को वक्त पर रक्त की एक – एक बूंद उसके प्राणों की रक्षा कर नया जीवन प्रदान करती है। यह विचार डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने पुलवामा में हुए शहीदों के सम्मान में उदयपुर सेवा संगठन, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, आसावरा माता मंदिर मंडल ट्रस्ट,रक्तकोष फाउंडेशन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व युवा शक्ति संस्थान बोहेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ करते हुए बुधवार को व्यक्त किए। डॉ. सुमित शर्मा ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उदयपुर सेवा संगठन के प्रहलाद जणवा ने इस मौके पर कहा कि सैनिक देश की धड़कन होते है। वे अपने प्राणों की परवाह किए बिना दिन – रात देश की रक्षा में लगे रहते है। इनका सम्मान देश का सम्मान है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने कहा कि मानवीय मूल्यों के लिए रक्तदान से बढ़कर और कोई दान नहीं हो सकता है। बावजी हनुमंत सिंह बोहड़ा ने समाज में रक्तदान शिविरों की महत्ती आवश्यकता जताई। इस पूरे आयोजन में सहयोग करने वाले सभी के प्रति आयोजकों ने आभार जताया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार भंडारी ने रक्तदान के प्रति युवाओं की बढ़ती जागरूकता की सराहना की। चिकित्सा विभाग के संजय धींग ने युवाओं द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर रक्तदान करने को बहुत ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय कार्य बताया। चमन सिंह सारंगदेवोत ने कहा कि रक्तदान करना रक्तवीरों का समाज के प्रति बहुत बड़ा उपकार है। समाज रक्त दाताओं के इस उपकार को कभी भूल नहीं सकता। कमलेश अग्रवाल ने अपने जीवन संगिनी के साथ रक्तदान किया। शिविर में महिलाएं भी जांबाजी के साथ रक्तदान करती दिखी। भूपेंद्र कुमार भंडारी ने बताया कि शिविर में 15 महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया। बोहेड़ा के ही रहने वाले नेत्रहीन व दिव्यांग कमलेश जो स्वयं दूसरों के सहारे अपना जीवन यापन करते हैं, उन्होंने भी रक्तदान करके दूसरों को जीवन का सहारा प्रदान किया है। दिव्यांग कमलेश ने कहा कि वे आगे भी रक्तदान करते रहेंगे। कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का आयोजकों की ओर से स्वागत किया गया। रक्त संग्रहण का कार्य उदयपुर महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय की मेडिकल टीम के प्रभारी डॉ. वन्दना छाबड़ा, डॉ. नरेंद्र गहलोत, डॉ. करणजीत बेगरा, नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कुमार वेद, निक्षा रावत, विमल कुमार पारगी, अरविंद कटारा व मोहन सिंह ने पूरी मुस्तैदी व समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दी। शिविर में अपने जीवन में 44 वीं बार रक्तदान करने वाले समाजसेवी व पत्रकार अरुण कंठालिया सहित सभी रक्तदातों का सम्मान किया गया। जीवन बचाने वाले इस पूरे आयोजन में सहयोग करने में आसावरा माता मंदिर मंडल अध्यक्ष चमन सिंह सारंगदेवोत, पत्रकार अरुण कंठालिया, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश सचिव रमेश चंद्र पुष्करणा, प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी, कैलाश चंद्र मालू , सुशील कुमार लड्ढा, युवा शक्ति संस्थान के संजय धींग, व्याख्याता बाबू लाल पोरवाल, नर्बदा शंकर पुष्करणा, भारत विकास परिषद के सचिव अर्जुन प्रजापत व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार भंडारी व चमन सिंह सारंगदेवोत सम्मिलित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES