मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के मंगरोप रोड पर संस्कृत विद्यालय के सामने रविवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार,करीब आठ दशक पुराने बरगद के पेड़ की भारी टहनी अचानक टूटकर सड़क पर गिर गई।टहनी सीधे ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन पर जा गिरी।धमाके के साथ तारों में तेज आवाज और चिंगारियां उठीं,जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।घटना रात करीब 12 बजे की है।टहनी तार पर गिरते ही पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गई और सड़क पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।बिजली विभाग को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची।लाइन बंद कर तारों को टहनी से अलग किया गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सप्लाई बहाल की गई।इस दौरान मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग परेशान होते रहे।स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसा दिन के समय नहीं हुआ।यह मार्ग हमीरगढ़,मंगरोप व मांडलगढ़ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है,जिस पर हर समय सैकड़ों लोग और वाहन गुजरते रहते हैं।वहीं सामने स्थित संस्कृत विद्यालय में सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ते हैं।यदि टहनी दिन में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते कस्बे में कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है।पेड़ गिरने और तार टूटने की कई घटनाओं की सूचना भी सामने आई है।लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि पुराने और जर्जर पेड़ों की समय रहते छंटाई करवाई जाए,ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके।घटना से जहां एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं लोगों में भय और चिंता का माहौल भी साफ देखा गया।