Homeभीलवाड़ाअहमदाबाद में मासूम नयन की चाकू मारकर निर्मम हत्या करने वाले दोषियों...

अहमदाबाद में मासूम नयन की चाकू मारकर निर्मम हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग, सिंधी समाज के साथ धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने जताया गहरा आक्रोश कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । गुजरात के अहमदाबाद में मासूम बालक नयन युवी सिन्धी की निर्मम हत्या के संबंध में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए गुजरात सरकार को अनुशंसा करने के लिए भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर को राजस्थान मुख्यमंत्री, गुजरात मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन दिया गया।इस दौरान भीलवाड़ा के समस्त सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे ज्ञापन से पूर्व कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया । सिन्धु संस्कार सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश मानवानी ने बताया की ज्ञापन के माध्यम से गुजरात के अहमदाबाद में हुई एक अत्यंत दुखद और हृदय विदारक घटना की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। अहमदाबाद के सेवंथ डे एडवांटीज चर्च स्कूल में मासूम बालक नयन युवी सिन्धी की चाकू मारकर गैर हिन्दू समुदाय ने मिलकर सामुहिक निर्माण हत्या कर दी उसकी पुरी जांच कि जाए, जिसके विरोध में सभी आक्रोशित है और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग करते हैं।
इस जघन्य अपराध ने पूरे सिंधी समाज और भीलवाड़ा के समस्त नागरिकों को स्तब्ध कर दिया है। हमारी मांग है कि  राजस्थान सरकार की ओर से गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय से इस मामले में तुरंत और सख्त कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा करें, ताकि नयन युवी सिन्धी को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इन 11 सूत्रीय मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग-

1.स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए।

2.इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

3.दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाए।

4. दोषियों के घर पर तुरंत बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए।

5 दोषियों के परिवार और जो गैर हिन्दू संगठन शामिल हो उस पर कार्रवाई की जाएं

6. दोषी और उनके परिवार के सदस्यों को पूरे बाजार में घुमाया जाए।

7. इस प्रकार के भारत देश के सभी स्कूलों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

8 भारत देश के सभी स्कूलों में हथियार और मांसाहार (नॉन-वेज) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

9. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उचित कदम उठाए जाएं।

10. पीडित परिवार को उचित आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।

11. पीड़ित परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह को राजस्थान के मुख्यमंत्री, गुजरात मुख्यमंत्री एवं राजपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया इसमें भीलवाड़ा सकल सिंधी समाज संस्थान एवं सभी सिन्धी समाज व्यापारिक वर्ग एवं भीलवाड़ा झूलेलाल टीम द्वारा सभी ने मिलकर समाज ने रोष जताया भीलवाड़ा के दादे साहब झूलेलाल मन्दिर, सिन्धु नगर झूलेलाल मन्दिर,सिरक्की मौहल्ला झूलेलाल मन्दिर, बापूनगर झूलेलाल मन्दिर, शास्त्री नगर झूलेलाल मन्दिर, पंचवटी झूलेलाल मन्दिर, चन्द्रशेखर आजाद नगर, सिन्धी सेंटल पंचायत अध्यक्ष , फल सब्जी आढ़तिया संघ कृषि मण्डी अध्यक्ष चन्दपकाश चदवानी, इच्छापूर्णि माता मन्दिर पिताम्बर आसनानी,भारतीय सिन्धु सभा जिला अध्यक्ष परमानन्द गुरनानी, सिन्धु संस्कार सेवा समिति हरीश मानवानी,सर्व सिन्धी समाज, उत्तर क्षेत्र सिन्धी समाज अध्यक्ष लालचंद नथरानी, सिन्धी युवा शक्ति जितेन्द्र दरयानी एवं भीलवाड़ा शहर के सभी संस्थान एवं भीलवाड़ा व्यापारिक वर्ग एवं भीलवाड़ा शहर झूलेलाल टीम, मुस्कान फाऊंडेशन,भारत विकास परिषद, पार्षद इन्दू बंसल,मिलकर विरूमल पूरसानी, हेमंत दास भोजवानी, जितेन्द्र मोटवानी, गुलशन विधानी,नेरू निहालानी, कैलाश कृपलानी,जितेन्द्र मोटवानी,सूरेश लोगवानी, हिरा लाल गुरनानी, राजकुमार दरयानी,राजकुमार टहल्यानी, परमानन्द गुरनानी, मघाराम भगत, उद्धव दास भगत,नरेंद्र रामचन्दानी, जितेन्द्र दरयानी,विरूमल पूरसानी,आसनदास लीमानी, नवीन मनवानी, मनोहर बदलानी, दिलीप राजवानी, हरीश सकलानी,डालूमल सोनी, राजेश माखीजा, प्रकाश झूरानी,परमानन्द तनवानी, महेश खोतानी, जितेन्द्र रगलानी, तुलसी नथरानी,संजय,प्रकाश कोरानी,दौलतराम सामतानी,अंशू समतानी,नाका रामसिगानीया, विशाल जेठानी,आशिष चदवानी, प्रकाश मदनानी,कमल पहलवानी मोहन तुलसानी अन्य सभी ने मृतक नयन युवी के न्याय के लिए अपना अपना पक्ष रखा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES