मुकेश खटीक
मंगरोप।अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए मंगरोप थाना पुलिस ने सोमवार सुबह तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।थाना प्रभारी विजय मीणा के नेतृत्व में पुलिस दल ने कल्याणपुरा और मंडपिया नदी क्षेत्र में दबिश दी।इस दौरान बजरी भर रहे 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया गया।साथ ही 5 व्यक्तियों को भी डिटेन कर थाने लाया गया है।कार्रवाई के दौरान कुछ चालक पुलिस की अचानक दबिश को देखते ही मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार होने में सफल हो गए।पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है और अब खनन माफिया पुलिस की सख्ती से खौफजदा दिखाई दे रहे हैं।थाना प्रभारी विजय मीणा ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार क्षेत्र में सक्रिय होकर बड़ी-बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है।उनकी कार्यशैली से न केवल अवैध खनन और माफियाओं पर लगाम कसने में सफलता मिली है,बल्कि क्षेत्र में अपराध पर भी अंकुश लगा है।पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई ने आसपास के इलाकों में भी संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।इस कदम से अन्य थानों की पुलिस को भी प्रेरणा मिल रही है कि किस प्रकार सख्त इरादों और तत्परता के साथ अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकती है।