रमेश चंद्र डांड
आकोला|स्मार्ट हलचल|संस्कृत शिक्षा विभाग संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता दिनांक 21-8-25 से 25-8-25 तक पुष्कर अजमेर में आयोजित हो रहे खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खजीना कबड्डी में विजेता रही । फाइनल में खजीना(भीलवाड़ा) की टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम सैंसडा़ (नागौर) को 53 / 20 से हराया।दल प्रभारी अमर सिंह चौधरी व लोकेश कुमार जाट के नेतृत्व में 20 खिलाड़ीयों के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया । जीतने के बाद खजीना गांव में खुशी का माहौल । विद्यालय के प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा व समस्त स्टाफ ने समस्त टीम व टीम प्रभारी को बधाई दी ।