ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राज्य की भजनलाल सरकार पर कटाक्ष करते हुए राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा है की सरकार ने त्यौहार पर महंगाई का तोहफा आमजन को दिया है पूर्व राज्यमंत्री ने कहा है कुछ दिन पूर्व सरस घी पर 20 रुपए प्रति लीटर एवं दूध पर 2 रुपए किलो की रेट से बढ़ोतरी करते हुए महंगाई का झटका दिया है।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की हिंदू परंपरा के अनुसार अभी आने वाले त्यौहारी सीजन तेजा दशमी, झलझुलनी एकादशी, गणपति महोत्सव, नवरात्रि एवं आने वाली दीपोत्सव पर्व पर बनने वाले पकवानों में दूध एवं घी का बड़ी मात्रा में आपूर्ति की आवश्कता होती है लेकिन सरकार के राज्य की मुख्य डेयरी प्रोडक्ट पर बढ़ोतरी कर दी उन्होंने कहा है सरकार ने हर वर्ग को निराश किया है अभी ब्लॉक स्तर के शिक्षक को मिलने वाले सम्मान पर भी केंची चला दी एवं राज्य एवं जिला स्तर के शिक्षक सम्मान में भी कटौती कर दी, सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली आरजीएचएस योजना में प्राइवेट हॉस्पिटल ने हाथ खड़े कर दिए, युवाओ को भी 21 लाख की सरकारी नौकरी का झुनझुना पकड़ा दिया नई नौकरी किसी को नहीं दी पूर्व सरकार में जारी हुई नौकरी की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है युवाओं को नया कुछ भी नही दिया है। हाल ही में राज्य सरकार ने रेट एवं पत्थर पर रॉयल्टी दर बढ़ाकर पहले ही आमजन के आशियाने के सपने को महंगाई की मार से चकनाचूर कर दिया, मेधावी छात्राओं को मिलने वाली प्रियदर्शनी पुरस्कार में भी कटौती कर दी एवं स्कूटी योजना को बंद कर दिया, किसानो को यूरिया खाद समय पर नहीं मिल रहा कालाबाजारी हो रही है जिससे सरकार से हर वर्ग को निराशा हुई भजनलाल सरकार पूरी तरह फ्लॉप साबित होती जा रही जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।