रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी. भवानीमंडी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए 11 वारंट का निस्तारण किया तथा अभियान के तहत एक स्थाई वारंटी और 9 गिरफ्तार वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया. भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में भवानी मंडी पुलिस थाना द्वारा कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर 11 वारंटो का निस्तारण करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी तथा 9 गिरफ्तार वारंटीयों को गिरफ्तार किया जिसमें दयाराम पुत्र सीताराम जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी नॉलाई थाना पिड़ावा ,
जिला झालावाड़, शकील बेग उर्फ शक्कू पुत्र अखिल बैग जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी दरगाह मोहल्ला थाना भवानी मंडी, तेजराज उर्फ तेजपाल पुत्र रोडू लाल जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी रामदेव मोहल्ला मोड़क ,अब्दुल मजीद पुत्र अब्दुल अज़ीज़ जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी मांडवी रोड भवानी मंडी राजू उर्फ रहीम पुत्र रफीक मोहम्मद जाती पठान मुसलमान 27 साल निवासी भानपुरा, राजा पुत्र अशोक जाटव जाति जाटव उम्र 29 साल निवासी रामनगर थाना भवानी मंडी, अशोक पुत्र मदनलाल जाति जाटव उम्र 59 साल निवासी रामनगर पुलिस थाना भवानी मंडी ,भारत राम पुत्र बद्रीलाल जाती मेहर उम्र 50 साल निवासी गुराडिया भरता थाना भवानी मंडी ,रघुनाथ पुत्र नंदलाल जाति मेघवाल उम्र 34 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी भवानी मंडी ,रजनी पत्नी रमेश चंद जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी कुमार मोहल्ला भवानी मंडी को गिरफ्तार किया गया