रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कनवाडी स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक शाहरुख खान को बर्खास्त करने के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया |अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भवानीमंडी नगर मंत्री राहुल कुमावत द्वारा बताया गया की सुनेल थाना क्षेत्र के कनवाड़ी स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के प्रयास किए जाने वाले शिक्षक शाहरुख खान द्वारा छात्रा के साथ छेड़ छाड़ और दुष्कर्म करना गुरू शिष्य के रिश्ते को तार तार करता है ऐसे शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भवानीमंडी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, साथ ही शिक्षा मंत्री के नाम पर उपखंड अधिकारी भवानीमंडी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में इकाई अध्यक्ष शुभम पालीवाल, , आकांशा राठौर , महिका जोशी पायल सोलंकी, पवन महावर पीयूष कुमावत , श्याम योगी, लोकेश मालवीय, पीयूष बसवाल ,गौरव पुरोहित ,अजय मेघवाल, सुशांत सिंह, मुरली मनोहर , शुभम विश्वकर्मा , अक्षत राठौर ,विष्णु सेन ,सुधांशु गौतम , शिवम, विजय , जयपाल ,जतिन, श्याम जोगी, हर्ष दीक्षित, सोनू बाबू वर्मा, क्रिश कुमावत, विष्णु सेन पुनीत तेंनगुरिया, लविश नरूका, देवाश सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।