रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी|सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सुधा फलैट ने बताया कि आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को स्थानीय स्वामी विवेकानंद स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में आर टी म की श्री मति प्रीति राजपुरोहित एवं स्वामी विवेकानंद स्कूल की प्रधानाचार्य श्री मति पूजा पारीक रही।
कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब रंग जमाया श्री कृष्ण भक्ति में लीन हो कर भजन एवं नृत्य किया।
कार्यक्रम में 50 से ऊपर की उम्र की महिलाओं के लिए तीज क्वीन प्रतियोगिता भी रखी गई जिस की प्रथम विजेता श्री मति नीतू बाहेती द्वितीया एवं तृतीय स्थान पर शशि खंडेलवाल एवं प्रेमलता खंडेलवाल रही। विजेताओं को उपहार स्वरूप राशि प्रदान की गई
मुख्य अतिथियो को दुपट्टा एवं हार पहना कर स्वागत किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती सुमन चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाद्रपद मास में भगवान के जन्म की खुशी को सभी के साथ मिल कर मनाने से धार्मिक भाव बने रहते है। कार्यक्रम के अंत में सचिवअलका भूतड़ा ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजू भराडिया,सीता खंडेलवाल , शकुन रावत , आशा काग्या,शोभा गुप्ता, कंचन राठी , मालती अग्रवाल,राजेश बिड़ला आदि सभी उपस्थित रहे। अंत में सहभोज का आयोजन भी किया गया।