कुमावत बने कामधेनु सेना शाहपुरा जिले के जिला अध्यक्ष
स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला मुख्यालय शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौलतपुरा के नारायण लाल कुमावत को कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 स्वामी महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज व राष्ट्रीय अध्यक्ष कामधेनु सेना के श्ररण सेन ने कामधेनु सेना शाहपुरा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया जानकारी के अनुसार नारायण लाल कुमावत को कामधेनु सेना शाहपुरा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और छह मुद्दों पर तन मन धन से सहयोग करने की अपेक्षा की गई छह मुद्दों में गौ रक्षार्थ गौ सेवार्थ हिंदुत्व राष्ट्र हित धार्मिक व जनहित मुद्दों पर कार्य करने हेतु प्रेरित करने एवं देश में 5 लाख गौ सैनिक बनानें में सहयोग एवं 2 लाख गौ सैनिकों को त्रिशूल दीक्षा आदि में सहयोग व प्रचार प्रसार करने में सक्रिय रहने पर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।कुमावत बने कामधेनु सेना शाहपुरा के जिला अध्यक्ष
शाहपुरा _ शाहपुरा जिला क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौलतपुरा के नारायण लाल कुमावत को कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 स्वामी महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज व राष्ट्रीय अध्यक्ष कामधेनु सेना के श्ररण सेन ने कामधेनु सेना शाहपुरा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया जानकारी के अनुसार नारायण लाल कुमावत को कामधेनु सेना शाहपुरा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और छह मुद्दों पर तन मन धन से सहयोग करने की अपेक्षा की गई छह मुद्दों में गौ रक्षार्थ गौ सेवार्थ हिंदुत्व राष्ट्र हित धार्मिक व जनहित मुद्दों पर कार्य करने हेतु प्रेरित करने एवं देश में 5 लाख गौ सैनिक बनानें में सहयोग एवं 2 लाख गौ सैनिकों को त्रिशूल दीक्षा आदि में सहयोग व प्रचार प्रसार करने में सक्रिय रहने पर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।