भीलवाड़ा । बनेड़ा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र रेगर के नेतृत्व में एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नारायण लाल गाडरी के नेतृत्व में बनेड़ा ब्लॉक के कार्यकर्ता की मौजूदगी में विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा । जिसमे बताया की (1) पिछले तीन माह जुन-जुलाई के दौरान में हुई अत्यधिक बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है धान को छोड़कर अन्य सभी फसलें खेतों में ही नष्ट हो गई। शाहपुरा – बनेडा तहसील दोनों एक ही विधानसभा में आती है मगर शाहपुरा तहसील में ख़राब हुई फसलो का मुआवजा दिया जा रहा है लेकिन बनेड़ा तहसील में किसानों को मुआवजा नहीं मील रहा है एक ही विधानसभा में किसानों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। सभी किसान फसल बोने के लिए कर्ज लेते हैं अतः पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा दिलवाने कि व्यवस्था कराई जाए। (2) किसानों को फसल में सिंचाई करने लिए 10 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के आदेश करें जिससे किसानों को फसल सिंचाई हेतु कोई दिक्कत ना हो नाईट में किसानों को परेशान ना होना पड़े (3) नरेगा श्रमिक को समय-समय पर भुगतान नहीं हो रहा है जिससे नरेगा श्रमिक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । (4) सरकार के द्वारा स्मार्ट मीटर जबरन लगाकर गरीब जनता पर बोझ डाला जा रहा है जिससे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कभी लगने नहीं देगी इसके लिए कांग्रेस पार्टी को आंदोलन करना पड़ेगा या जेल भरना पड़ेगा तो भरेंगी लेकिन गरीब जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी । (5) बनेड़ा ग्राम पंचायत को नगर पालिका में क्रमोन्नत किया गया जब से नगर पालिका का गठन हुआ तब से बनेड़ा में नरेगा कार्य बंद पड़ा है गांव कि गरीब जनता को नगरपालिका में रोजगार नहीं मिलने से गरीब परिवारो के पेट भरने का संकट उत्पन्न हो गया है, बनेड़ा में नल कनेक्शन, लाईट कनेक्शन के लिए नगरपालिका में एनओसी जारी नहीं कर रहे है इस कारण जनता में भारी आक्रोश है,नगर पालिका में लाईट व्यवस्था सफाई अवस्था सुचारु नहीं हो रही है जिससे उपखंड मुख्यालय बनेड़ा में मच्छरों की भरमार हो रही है इससे कई बीमारियां होने का खतरा है इन सभी समस्याओं को स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करा दिया गया है मगर स्थानीय प्रशासन इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहा है इन सभी समस्याओं पर ध्यान देकर इनका निवारण करवायें अन्यथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बनेड़ा को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन व मुख्यमंत्री की होगी । इस ज्ञापन मे कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष नारायण लाल गाडरी, कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रेगर, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय प्रभारी इमरान पठान, मंडल अध्यक्ष ताज मोहम्मद,हरि गुजर, कैलाश भाटी, गोवर्धन बलाई, सूर्य प्रकाश, मुराद कायम खानी, आरीफ कायमखानी, मोहन जी गुर्जर, इकबाल शाह,गुलाब ओझा रवि शंकर गिरी , पवन गुजर, नरेंद्र गुर्जर, राहुल माली, आंनद तिवारी इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।