मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना क्षेत्र में अवैध बजरी माफिया पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।इसी कड़ी में मंगलवार को जिला स्पेशल टीम व थाना मंगरोप पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धांगडास क्षेत्र स्थित बनास नदी में दबिश दी और अवैध बजरी खनन व परिवहन करते पांच वाहनों को मौके पर ही जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की।यह कार्रवाई जिला स्पेशल टीम प्रभारी राजपाल सिंह व मंगरोप थाना एएसआई जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई।पुलिस व जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि धांगडास के पास बनास नदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन किया जा रहा है।सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी तो पांच वाहन बजरी खनन करते हुए मिले।सभी वाहनों को कब्जे में लेकर मौके पर माइनिंग विभाग की टीम को बुलवाया गया।दो पोकलेन,1 जेसीबी,1 ट्रैक्टर व 1 डंपर जप्त कर।एमडीआरएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई।जप्त वाहनों को थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया है।टीम में अशोक कडवा,गोपाल,राकेश,कन्हैया लाल,शंकर,मुकेश,कृष्णहरी,सुन्दर,सुन्दर,रामनारायण,दलीप कुमार आदि शामिल रहे।पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिलेभर में इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि अवैध बजरी माफियाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।