रायपुर 26अगस्त । रायपुर उपखंड के रायपुर-बोराणा मेन रोड किनारे पुराने स्टेट हाईवे नंबर 75 पर दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस कारण आए दिन रोड ट्रैफिक जाम व प्रभावित होने की समस्या भी साथ बनी हुई है। इसके समाधान के प्रति प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा। प्रशासन द्वारा इसके लिए रोड चौड़ी करना तो दूर उल्टे सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर सरेआम धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है। उसे भी नजरअंदाज किया जा रहा है। मेन रोड के दोनों ओर सरेआम सरकारी जमीन पर अतिक्रमण दिखाई देता है फिर भी इसे हटाया नहीं जाता। हैरानी की बात है कि प्रतिदिन इसी रोड से प्रशासन के अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी भी निकलते हैं, फिर भी इस रोड पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। रायपुर के जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बाहर रोड किनारे गाड़िया लोहार की रेहड़ियों के कब्जे हो रखे हैं। डेढ़ वर्ष पूर्व इन्हें जलदाय विभाग द्वारा कब्जे खाली करने की चेतावनी दी गई थी। परंतु आज भी वहां पर कब्जे बरकरार है। आए दिन उक्त जगह पर एक्सीडेंट होते रहते है अल सुबह ही बेजुबान एक गाय का एक्सीडेंट हुआ था। जिसको लेकर ग्रामीण ने उलाहना दिया तो गाड़िया लोहार के एक दर्जन से अधिक अतिक्रमी लड़ाई झगड़े करने पर आतुर हो गए। अब देखना है कि प्रशाशन उक्त अतिक्रमण को हटाते है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार करते है।