शाहपुरा-शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 44 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल शूंटिंगबॉल चैंपियनशिप बालक वर्ग 17 वर्ष बोध गया (बिहार )में आयोजित की गई जिसमें राजस्थान के बेटों ने फाइनल मुकाबले में पंजाब टीम को 21- 18,21- 17 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष दयानंद उपाध्याय, महा सचिव ओ पी माचरा, संरक्षक शिवराज सिंह शक्तावत, जयपुर संघ के सचिव संग्राम सिंह, ओ पी ओबेरॉय, अजमेर के सचिव मोहम्मद सफी,जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाडा के केशर सिंह बल्ला ने खुशी जताई। जिला शूटिंग बॉल संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा व सचिव परमवीर सिंह बल्ला ने बताया कि राजस्थान बालक वर्ग टीम ने पूरी प्रतियोगिता में एक भी मैच व एक भी सेट नहीं हारा। यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा के शूटिंग बॉल प्रशिक्षक दिनेश पाल धाभाई ने बताया कि उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वेदान्त व्यास के अच्छे प्रदर्शन के कारण राजस्थान टीम में चयन हुआ था। धाभाई ने बताया कि पूर्व में भी क्लब की खिलाड़ी सिया खान ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल व दर्शिका लखारा ने सिल्वर मेडल हासिल कर यंग स्पोर्ट्स क्लब, शाहपुरा व भीलवाडा जिले का नाम रोशन किया है। यंग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार, सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई, कोषाध्यक्ष विनय डांगी,विजय सिंह धाभाई,अजय महता,अनिल पुंडरीक, महाव्रत गौतम सिंह,नरेश पाल धाभाई,सीताराम चौधरी, भगवत सिंह कानावत,लक्ष्मेंद्र सिंह राठौड़, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज बंजारा,अनिल शर्मा, अनिल बघेरवाल, संजय झवर, रोहित धाकड़ सहित सभी खिलाड़ियों व नगर वासियों ने वेदांत की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।