भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की प्रतापनगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शातिर बाइक चोर को 24 घंटो के अंदर पकड़ लिया और हवालात का रास्ता दिखाया पकड़े गए चोर ने दिनदहाड़े आजाद नगर में मुकेश सुवालका की घर के बाहर खड़ी बाइक को चुराकर फरार हो गया था । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा भी वाहन चोरी में वांछित अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत विशेष पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया । प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने स्मार्ट हलचल को बताया की बाइक चोरी के इस मामले में आरोपित कपिल भांभी निवासी मुक्ति धाम के पास बजरंग कॉलोनी जवाहर नगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है और जिसके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है । एएसपी मुख्यालय पारसमल जैन के निर्देश पर सीओ सिटी मनीष बडगुर्जर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जिसमे हैड कांस्टेबल परसराम, राकेश कुमार, कुलदीप सिंह और आशीष कुमार शामिल थे । पकड़े गए चोर से सख्ती से पूछताछ चल रही है जिससे की अन्य वारदातो का भी खुलासा हो सके ।