वतन फाउंडेशन द्वारा संचालित मोहब्बत की रसोई से जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने का सिलसिला रहा जारी
टीम ने धूमधाम से मनाया संरक्षक राजेश शर्मा का जन्मदिन
सवाई माधोपुर 26 अगस्त।स्मार्ट हलचल|टीम वतन फाउंडेशन के संरक्षक एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार, आई एफ डब्ल्यू जे के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा का जन्मदिन सोमवार को वतन फाउंडेशन द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर संचालित मोहब्बत की रसोई पर जरूरतमंद सैकड़ों लोगों को खाना खिलाकर मनाया गया।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैन आर्मी ये जानकारी देते हुए बताया कि आज के भौगोलिक वाद के दौर में जहां लोग अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह पर लाखों हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, जिसका कोई सदुपयोग नहीं होता है वहीं मोहब्बत की रसोई जरूरतमंद, भूखे बे सहारा लोगो के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सहारा साबित हो रही है। फाउंडेशन के संरक्षक प्रोफेसर रामलाल ने कहा कि जरूरतमंद लगों के लिए जहां शहर के लोग अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह पर इस भौगोलिकवाद से आध्यात्मिक वाद की तरफ जाकर जरूरतमंदों को मोहब्बत की रसई का सहयोग कर खाना खिलाते हैं ,आज इसी कड़ी में संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने अपने जन्मदिन पर मोहब्बत की रसोई से लगभग 400 लोगों को भोजन करवाया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया, संगठन सचिव सुनीता मधुकर ने शहर वासियों से अपील की है कि आप भी इस अनूठी मुहिम से जुड़े ताकि हम सब मिलकर सवाईमधोपुर को हंगर फ्री बना सके, ताकि हमारे शहर में कोई भूखा न सोए इस लिए इस खूबसूरत मुहिम के आप भी हस्सा बने ।
फाउंडेशन की महासचिव रूमा नाज ने बताया कि मोहब्बत की रसोई से लोगों को खाना खिलाने के बाद पूरी टीम ने राजेश शर्मा का माला पहना कर एवं केक काट कर जोरदार तरीके से जन्म दिन मनाकर उन्हें बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।इस मौके पर राजेश शर्मा के अलावा सुनीता मधुकर, रूमा नाज,बबीता,हुसैन आर्मी, कैलाश सिसोदिया, प्रोफेसर रामलाल,मुकेश जैन, पंकज शुक्ला, आशीष मेहरा विमल पांडे, विष्णु मीणा,एडवोके दानिश खान,अली खान, राघव शर्मा,संतोष बंसल, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


