राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उससे माल बरामद किया। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है इस दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर बेमाली चौराहे पर दुकान व किराए के मकान से अवैध मादक पदार्थ गांजा 25 किलो 570 ग्राम बरामद करते हुए बेमाली निवासी कृष्ण गोपाल सिंह पिता भगवत सिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार किया । वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में जप्त मादक पदार्थ की कीमत 12लाख 78 हजार 500 रुपए है ।