रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी। भवानी मंडी पुलिस में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए पाउडर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत अभियान में अधिक से अधिक प्रभावी कार्रवाई करने हेतु जिले के सभी थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवृत्तियों के बदमासन को चिन्हित कर अपराधियों की धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अंतर्गत पुलिस थाना भवानी मंडी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त गणों के कब्जे से 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएम पाउडर जप्त किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त एक बिना नंबर ए मोटरसाइकिल बजाज पल्सर को भी जप्त किया। थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में भवानी मंडी पुलिस थाना टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दोराने गश्त सरकारी अस्पताल पचपहाड़ के सामने से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार सर उनके पास 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल बजाज पल्सर को भी जप्त किया किया पूछताछ में तीनों अभियुक्त गणों लाखन सिंह उर्फ त्रिलोक सिंह पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी एकता नगर गरीब नवाज कॉलोनी भवानी मंडी जाकिर पुत्र ताज मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 2 कल्याणपुर तथा मुस्तकीम खान पुत्र शौकत खान जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी भवानी मंडी इन तीनों आरोपियों में से दो आरोपी लखन सिंह तथा मुस्तकीम खान भवानी मंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है तीनों ने पूछताछ में यह मादक पदार्थ रईस उर्फ राजू पुत्र कल्ला जाति मुसलमान निवासी झिरी मोहल्ला पिड़ावा पुलिस थाना पिड़ावा से खरीद कर लाना बताया तथा यह अवैध मादक पदार्थ साजिद निवासी शुजालपुर मध्य प्रदेश को देने जा रहे थे इन दोनों आरोपियों की भी तलाश जारी है थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि आरोपी लखन सिंह पूर्व त्रिलोक सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह जाति राजपूत जो कि भवानी मंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है इसके ऊपर पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी प्राण घातक हमले ,हत्या, एकसाइज एवं धोखा घड़ी के कई मुकदमे चल रहे हैं इसी तरह दूसरे हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुस्तकीम के खिलाफ भी भवानी मंडी, कोटा ,गुना मध्य प्रदेश में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तीसरे आरोपी जाकिर के खिलाफ भी भवानी मंडी थाने में 2 अपराधिक प्रकरण दर्ज है थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि भवानी मंडी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में वे स्वयं, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल हरिराम सैनी, महेश कुमार ,राजेश कुमार, दयाशंकर सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार आदि की भूमिका अहम रही थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी जाकिर के दामाद सरफराज निवासी बकानी को हाल ही में झालावाड़ पुलिस द्वारा पुलिस थाना पिड़ावा व झालरापाटन द्वारा अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया था तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया