स्मार्ट हलचल/लुहारिया। लुहारिया क्षेत्र के किसानों की मक्का की खड़ी फसल को जंगली सुअर भारी नुक़सान पहुंचा रहे हैं। खेतों में घुसे सुअरों ने कई बीघा क्षेत्र में मक्का की फसल को उजाड़ दिया है। नारायण लाल गुर्जर व दलीचन्द शर्मा ने बताया कि सुअरों के आंतक से किसानों को भारी क्षति का सामना करना पड़ रहा है। दांता, लुहारिया, रामगढ़,काली का खेड़ा, रूपपुरा, गेगास,भालड़ीखेड़ा, थाबोला,थोब का खेड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि सुअरों के झुंड रात में खेतों में घुस जाते हैं जिससे खेती करना मुश्किल हो गया है । किसानों वन विभाग व प्रशासन से मांग की है कि जंगली सुअरों से किसानों की फसल को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।