सूरौठ |स्मार्ट हलचल|गांव अड्डा में बाबू बाबा की वार्षिक जात के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया तथा कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बाबू महाराज के मंदिर में ढोक लगा कर मनौतियां मांगी। सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह गुर्जर ने बताया कि बाबू महाराज की वार्षिक जात के मौके पर लंबी कूद, गोला फेंक और 2000मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काफी युवाओं ने भाग लिया। गांव के पांच पटेलों ने सत्र 2025 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 85%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अड्डा के सभी छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में सिलेक्ट हुए प्रतिभाशाली युवाओं को भी सम्मानित किया गया । खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को भी पंच पटेलों ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन के दौरान अड्डा को ग्राम पंचायत बनाने की राज्य सरकार से मांग की। इस मौके पर भरतपुर उप जिला प्रमुख प्रियंका गुर्जर, साहब सिंह गुर्जर अड्डा, पूर्व सरपंच मानसिंह, पूर्व सीबीईओ दिनेश तंवर, उपसरपंच राजहंस पहलवान, लखन पटेल, बहादुर सिंह पटेल,दरव सिंह, भगवानसिंह पटेल, राधे गोठिया, कलुआ, महाराज सिंह हवलदार रत्तासिंह कंपाउडर द्रौपदी, अतरूप सिंह ठेकेदार, फूली मास्टर, अतरूप गोठिया, मुरारी हरसाना निसूरा, डॉ गोविंदसिंह तंवर, वार्ड पंच संपति देवी, लखन मास्टर, आशीष, लोकेश, वकील ठेकेदार, जतवीर पहलवान, नाहरसिंह, सतवीर सहित काफी लोगों ने गांव के विकास कार्यों के संबंध में परिचर्चा की।