पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षैत्र के गणेशपुरा में मवेशी चराते एक 18 वर्षीय युवक की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत से गांव में मातम सा छा गया। मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुरा के भीलो का खेड़ा निवासी मंगलराम पुत्र गोपाल भील उम्र 18 वर्ष रोजाना की तरह आज भी अपने घर से खेतों की तरफ मवेशियों को चराने गया था। जो दोपहर में नाड़ी पर मवेशियों को पानी पिलाने पहुंचा, जहां उसका पानी की नाड़ी में पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा। गहरा पानी होने के कारण युवक डूब गया। साथ में मौजूद अन्य लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवक को नाड़ी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मांडल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।