Homeस्मार्ट हलचलविद्यार्थियों ने रैली निकालकर सफाई जागरूकता का दिया संदेश

विद्यार्थियों ने रैली निकालकर सफाई जागरूकता का दिया संदेश

जोबनेर।स्मार्ट हलचल|आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता नाहर सिंह एवं अधिशाषी अभियंता पुरूषोतम महावर के निर्देशन में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम में दीपा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, जोबनेर में स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए सफाई जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से हाथों में तख़्तियां एवं विभिन्न नारों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। बारिश के पानी को आपस में न मिलाएं, संरक्षित रखें। सामुदायिक और व्यक्तिगत स्वास्थ्य का ध्यान रखें, FSSM को अपनाना है, गंदगी को भगाना है, हम सब का एक ही नारा, स्वच्छ रहे जोबनेर शहर हमारा जैसे नारों के साथ रैली मेजर कॉलोनी से खाता चौक होते हुए वापस स्कूल प्रांगण पहुंची। कैप आरयूआईडीपी के सामाजिक विकास जेंडर सपोर्ट स्टाफ कृष्णा सैनी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सड़कों पर कूड़ा न फैलाएं, स्वच्छता के लिए सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करें, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करें। उन्होंने कहा कि आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में पहल करनी होगी। जब पर्यावरण स्वच्छ होता है तो हम एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली जीते हैं। इसके साथ ही मल कीचड़ उपचार संयंत्र FSTP निर्माण के फायदों के बारे में बताया कि आपके शहर में आरयूआईडीपी विभाग ने मल कीचड़ उपचार संयंत्र का निर्माण कराया है। आपके घरेलू अपशिष्ट / शौचालय के कीचड़ जल संयंत्र तक ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर जैविक खाद बनाई जाएगी। जिसका उपयोग कृषि कार्य में किया जाएगा। दीपा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज राठौर व अन्य अध्यापकगण ज्योति कुमावत, टीना वर्मा, रविशंकर, गायत्री कुमावत, महेश, ऋषिका कुमावत आदि तथा 250 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लेकर रैली को सफल बनाया एवं अपनी सहभागिता निभाई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES