चित्तौरड़गढ़।स्मार्ट हलचल|गांधीनगर सेक्टर-5, स्थित आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय ने एक बार फिर शैक्षणिक उपलब्धियों में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा घोषित एल एल.बी. प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में कॉलेज ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है वही परीक्षा परिणाम में इस बार छात्राओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस परिणाम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर न केवल अपने परिवार व कॉलेज का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे चित्तौड़गढ़ संभाग में गर्व का विषय बन गए। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. वसीम खान ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम अभूतपूर्व रहा है और इसमें विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय लगातार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है और यह परिणाम उसी का प्रमाण है। कॉलेज समन्वयक गौरव त्यागी ने जानकारी दी कि आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय संभाग का सबसे पुराना व प्रतिष्ठित संस्थान है। यहाँ विधि स्नातकोत्तर (स्स्ड.), विधि स्नातक त्रिवर्षीय (स्स्ठ.) तथा डी. एल.एल. जैसे अनेक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के चलते विद्यार्थियों का कॉलेज पर विश्वास और गहरा हुआ है। कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. प्रभा भाटी ने कहा कि प्रथम खुशबू बांगड़ 71.66: द्वितीय स्थान भूमिका गिरी गोस्वामी 70:, तृतीय मुस्कान लोकवानी 69.33: स्थान पर रहे। इस परीक्षा परिणाम ने यह सिद्ध कर दिया है कि विधि के क्षेत्र में विद्यार्थी लगातार अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायी है। विधि व्याख्याता जफ्फर हुसैन वैलिम ने परिणाम की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की अथक मेहनत और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, निरंतर अध्ययन और सही दिशा में किए गए प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता बी.एल. पोखरना सहित सहायक आचार्य क्रमशः जमीर आलम, अमित कोहली, गजेंद्र जोशी, मेहा दाड़, सोनिया राजोरा, सोनू मेघवंशी, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. अनिल कुमार, दीपक शर्मा, ललित कुमार मीणा एवं अन्य संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। सभी ने कहा कि आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय का यह शानदार परिणाम पूरे क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत का गौरव बढ़ाता है।