ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|गणपति महोत्सव समिति द्वारा अरिहंत विहार नवकार नगर में हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से गणपति स्थापना की गई।इस दौरान गणपति जी का पांडाल फूलों से सजाया गया, एव विशेष विधुत सज्जा की गई, महाआरती से गणपति महोत्सव 2025 की शुरुआत हुई।इस दौरान गिरिराज गुर्जर, रबिन्द्र प्रधान, लक्ष्मण मेघवाल, विशाल पारीक, ओम जैन शंभूपुरा, श्रवण सिंह, गोपाल जटिया, सचिन राव, अजय अग्रवाल आदि सहित बड़ी संख्या में बच्चे एव महिलाए मौजूद रही।


