भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत सुरावास के पंचायत समिति सहाड़ा के मंडफिया गांव में लगातार सूअरो के आतंक से किसान परेशान है गांव के रामपाल जाट,अम्बा लाल,राजू जाट ने बताया कि मंडफिया गांव में हाल ही में मक्की की फसल को सूअरो द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया गया है और किसानो की खड़ी फसल को बर्बाद कर चुके हैं जिसके उनको काफी नुकसान हो गया है इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई करने से किसानों में भारी रोष है किसानों का कहना है कि हमारी पूरी मेहनत को इन सूअरों के द्वारा नष्ट कर दिया गया है जिसे हमें काफी नुकसान पहुंचा है प्रशासन इसकी तरफ जल्दी कदम उठाए और हमें इस समस्या से छुटकारा दिलाए गांव के नाथूलाल जाट की करीब चार बीघा मक्की को नुकसान पहुंचा गया है और अंबालाल और राजू जाट के करीब एक बीघा मक्की को सूअरो ने नष्ट कर दिया जिनसे उनको काफी नुकसान हो गया है और फसल बर्बाद होने से उनका आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है प्रशासन इस तरफ जल्दी कार्रवाई करें और इन सूअरों के आतंक से मुक्ति दिलाए ।


