शाहपुरा-गाडरी समाज द्वारा भादवी छट के उपलक्ष्य में धरती देवरा शाहपुरा से पालना देव नारायण पांसल भीलवाड़ा तक वाहन रैली का आयोजन किया । जानकारी देते हुए शिवराज गाडरी प्रतापपुरा ने बताया की मुख्य अतिथि शाहपुरा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रेगर कांग्रेस, शंकर गुर्जर ओ स डी कर्नाटक राज़्यपाल, नारायण गाडरी ब्लॉक कांगेस अध्यक्ष बनेड़ा, भैरू गाडरी कादी सहना, गोपाल गाडरी अरनिया घोड़ा, राजू गाडरी, सावर गाडरी प्रतापपुरा, राजू गाडरी भरनी, शंकर गाडरी बालापुरा, देवकीशन गाडरी अरनिया घोड़ा, प्रहलाद अरनिया घोड़ा, देवकीशन गाडरी नासरदा, बबलू गाडरी निमेड़ा खेड़ा,पार्षद प्रत्याशी देवकिशन गाडरी शाहपुरा,राजू गाडरी शाहपुरा, भोजा गाडरी शाहपुरा, सूरज गाडरी शाहपुरा,किशन गुर्जर शाहपुरा व राधेश्याम धोबी शाहपुरा आदि समाज जनो ने वाहन रैली मे भाग लिया और जगह जगह सर्व समाज के लोगो ने वाहन रैली का स्वागत सत्कार किया।