गणपति मंत्र, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र जैसे वैदिक मंत्रों से सनातन परम्परा को बच्चों में पोषित करने की पहल।
चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल|रिद्धि सिद्धि गरबा मण्डल पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे स्थित मीणा मौहल्ला में पंडित सरकार सत्यनारायण शर्मा द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन दस दिवसीय गणेश प्रतिमा की स्थापना पुर्ण विधि विधान के साथ की।पिछले पंद्रह वर्षों से मीणा मौहल्ला में सर्वसमाज द्वारा मिलजुल कर यहां गणपति की स्थापना की जाती है साथ ही दस दिनों तक रात्रि में गरबा नृत्य का आयोजन भी किया जाता है।गणेश स्थापना के बाद रात्रि में गणेश जी की आरती वंदना की गई सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
गणेश जी स्थापना के बाद आरती पूजन एवं गरबा नृत्य में मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद् एवं भाजपा नेता भोलाराम प्रजापत, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अभियंता अनिल सुखवाल, गरबा मण्डल अध्यक्ष शिवराज मीणा, रीतेश कुमावत, मौड़ समाज के जिला अध्यक्ष मूलचंद मौड़ मंचासिन रहें। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के उत्पल कुमावत, रतन मीणा, भरत कुमावत, गौपाल सोनी, मनोहर सिंह मीणा ने मंचासिन अतिथियों को उपरना पहना कर स्वागत किया। मंच का संचालन कपिल शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को दिस दिनों के अंदर गणपति मंत्र, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र जैसे पांच वैदिक मंत्रों को कंठस्थ करने का टास्क दिया गया, कार्यक्रम समापन के समय मंत्रों को उच्चारण करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से वैदिक मंत्रों से सनातन परम्परा को बच्चों में पोषित करने की अनूठी पहल देखनें को मिली।
रिद्धि सिद्धि गरबा मण्डल के दस दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोहित मीणा, नवीन मीना, भरावन्त मीणा, रावत निर्देश मीणा, विजय मीणा, सोनू मीणा, निर्मल मीणा, मनन मीणा, देवराज मीणा, कमलेश मीणा, किशोर मीणा, आशुतोष, रतन मीणा, कुलदीप मीणा, लोकेश खटीक, हेमन्त मीणा, अभिषेक सालवी, जसवंत मीणा, रतन मीणा, विशाल धानका, राकेश साहु आदि टीम अपना सहयोग प्रदान कर रही है।


