मामराज मीणा
-हे कृष्ण कन्हैया तेरी इस धरती पर, तेरी गाय की हालत क्या कर दी है।
-विराटनगर नगरपालिका की मानवता को शर्मसार कर देने का मामला
-जिंदा गाय की कद्र नहीं कर पा रहे तो कम से कम मरी गाय की तो कद्र कर लेते
-उधार के नगर पालिका अधिशासी अधिकारी न तो पावटा मिलते हैं न हीं विराटनगर
-विराटनगर पालिका में चल रहा है पोप बाई का राज
स्मार्ट हलचल|विराटनगर नगरपालिका क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला देखने को मिला। एक निराश्रित गाय की मृत्यु हो जाने के पश्चात गाय के मृत शरीर को नगर पालिका प्रशासन कचरे वाली गाड़ी में कचरे की तरह डालकर ले जाने पर स्थानीय ग्राम वासियों ने विरोध प्रकट करते हुए घटना पर रोष जताया। क्योंकि नगरपालिका प्रशासन के लिए ये सिर्फ एक मृत पशु है ना कि गौ माता।आप इन फोटोज और वीडियो में साफ साफ देख सकते है कि किस तरह से मरी हुई गाय को किस तरह से नगरपालिका के कर्मचारी कचरे के ढेर में दबाकर लेकर जा रहे है।
सड़े गले कचरे में दबी हुई ये गौ माता हिन्दुओं की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए पुकार कर रही है कि क्यों हिंदू मुझे माता कहता है, जब मेरी इज्जत नहीं कर सकता विराटनगर नगरपालिका प्रशासन और शासक तो इतने बेशर्म हो चुके है कि उन्हें चाहे कितना ही कह लो, उनके कान पर जूं भी नहीं रेंगती।भले ही आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हो लेकिन फिर भी हिंदू मान बिंदुओं का अपमान करने का शासन और प्रशासन कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है।
भगत सिंह ने बहरी अंग्रेजी सरकार को सुनाने के लिए बम धमाका किया था और विराटनगर शासन और प्रशासन को सुनाने के लिए कोई ना कोई बड़ा धमाका हमें भी करना ही पड़ेगा।
उसके बाद यदि कोई सही और गलत का ज्ञान देने आया तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह पूरी जिंदगी इसे भूल नहीं पाएगा।
नेताओं को तो सिर्फ अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने से फुरसत नहीं है, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जेल में डालने के लिए सिर्फ मौके की तलाश कर रहे है, लेकिन उनकी जानकारी के लिए बता दे कि हम किसी से डरने वाले नहीं है क्योंकि हम कोई गलत काम नहीं कर रहें, जिस दिन ऐसा हुआ उस दिन प्रशासन और शासन को बजरंग दल की उस ताकत का सामना करना पड़ेगा, जिसकी कल्पना उन्होंने कभी सपने में भी नहीं की होगी।


