बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में वृताधिकारी वृत बून्दी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रकरण मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका के साथ रोडवेज बस स्टेण्ड सिधीं कैम्प जयपुर में दुष्कर्म करने वाले दो अभिुयक्तगणो को बार्पदा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना विवरण यह है कि दिनांक 11.08.2025 को फरियादी ने थाना सदर बून्दी में एक रिपोर्ट पेश की कि आज सुबह 07.30 बजे को प्रार्थी कि बेटी घर से स्कूल पढने के लिए गई थी। जो कि दोपहर 01.00 बजे को छुटटी होने के बाद ये घर पर नहीं आई, जिसकी स्कुल मे जाकर तलाश की नहीं मिली, किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले गया है। उक्त मुलजिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेरी नाबलिक पुत्री को बरामद करने की कृपा करे। इत्यादी पर सुसंगत धाराओ मे प्रकऱण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरु किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए व नाबालिग लडकी अविलम्ब दस्तायाब करने तथा अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी उमा शर्मा के मार्गदर्शन व अरुण कुमार मिश्रा वृताधिकारी वृत बून्दी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.08.2025 को आरोपी मानवेन्द्र सिंह तोमर पुत्र बृजमोहन सिंह तोमर उम्र 33 वर्ष जाति राजपुत ग्राम राजपुरा पोस्ट सरावन, तहसील माधोगढ रुपापुर जिला जालोन उत्तरप्रदेश हाल मियासी थाना नगरा तहसील अम्बाह जिला मुरैना मध्यप्रदेश हाल कैन्द्रीय विद्यालय पुराना माटून्दा रोड गाँधीग्राम थाना सदर जिला बून्दी को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल को जप्त किया गया । अनुसंधान के दौरान पीडिता द्वारा जयपुर में भी घटना कारित होना बताया। इस सम्बन्ध में पुलिस उप अधीक्षक वृत्त बून्दी जिला बून्दी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का मोका मुआयना कर तकनीकी आसूचनाओ का गहन विश्लेषण कर संदिग्ध व्यक्ति/स्थानों की तलाश की गई । काफी प्रयासो के बाद नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी रोडवेज बस कन्डक्टर व उसके रिस्तेदार को डिटेन किया तथा बाद अनुसंधान आरोपियों को बार्पदा गिरफ्तार किया गया । प्रकरण मे अनुंसधान जारी है ।


