लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल|कस्बे नेशनल हाईवे 102 पर आए दिन हो रहे हादसों ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की चिंता बढ़ा दी है। ट्रैक्टर और डंपर चालकों द्वारा सड़क पर बजरी खाली करने की लापरवाही के कारण यह हाईवे हादसों का पर्याय बनता जा रहा है। ताजा मामला गुरुवार सुबह 9 बजे का है, जब एक बाइक सवार दंपति सड़क पर बिखरी बजरी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। सड़क पर डाली गई बजरी वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। सड़क के बीच पड़ी बजरी हादसे को आमंत्रित दे रही है। वहीं अब भी होने वाले हादसे से अंजान पुलिस व पालिका प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। हाइवे होने से भारी वाहन व अन्य काफी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है। जानकारी के अनुसार आस-पास के लोगों ने बताया डंपर चालक ट्रैक्टर वाले पकड़े जाने के डर से पुलिस की गाड़ी को देखकर आनन फानन में बचने के लिए सड़क किनारे खाली कर फरार हो जाते हैं। अब बजरी सड़क के बीच आ जाने से इस बजरी की वजह से फिसल कर गिरने का खतरा हो गया है।
उगमाराम बेनीवाल ने बताया कि दुपहिया वाहन चालक रात्रि को बजरी की वजह से गिरकर चोटिल हो चुके हैं। प्रशासन को इसकी जानकारी देने के बावजूद अवैध रूप से सड़क के बीच डाली गई बजरी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे। बजरी को सड़क पर से उठाकर साइड में करवानी चाहिए। बजरी की बजह से अंधेरे में ना दिखाई देने से कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।