भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
सदर थाना क्षेत्र के पालड़ी पुलिया के समीप एक युवक के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर गले पर चाकू से हमला कर दिया।चाकू के हमले से युवक के गले पर गहरा जख्म हो गया।घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल समीर उर्फ छुरी पिता सलीम शेख उम्र 23 वर्ष निवासी पुलिस लाइन ने जिला अस्पताल में बताया कि गुरुवार शाम को वह अपने किसी कार्य से पालड़ी की तरफ गया था ,इसी दौरान पालड़ी पुलिया के समीप कुछ व्यक्तियों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट करने लग गए फिर उनमें से किसी व्यक्ति ने उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया।चाकू के हमले से उसके गले पर जख्म हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।जहां ट्रॉमा वार्ड में घायल का इलाज किया जा रहा है । युवक पर चाकू से हमले की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और घायल से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस का कहना है युवक पर किन व्यक्तियों ने हमला किया और किस कारण से किया यह अभी सामने नहीं आ पाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।