भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो लूटने के मामले में 10 हजार रु के ईनामी वांछित युनुस मेव उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में पूर्व में रामनिवास, शहरुद्दीन, शैलेश भामरे, मुख्तार उर्फ मुकीम मेव और जाहिर मेव को गिरफ्तार किया था और आरोपित भूरा फरार चल रहा था । थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया की आरोपियों ने 27 फरवरी 2025 को चित्तौड़गढ़ बाय पास पर स्कॉर्पियो लूट की वारदात को अंजाम दिया था । पहले इन लोगो ने उज्जैन से गाड़ी बुक की भीलवाड़ा पहुंचने के बाद एक ने उल्टी का बहाना किया कार को रूकवाया और कार से उतरते ही चालक अनिल बैरागी के साथ मारपीट शुरू कर दी उसके हाथ पैर और मुंह बांध दिए उसकी जेब में रखे 7 हजार रु जबरन निकालकर उसे झाड़ियों में फेक कर स्कॉर्पियो लूट कर फरार हो गए थे । उक्त मामले में वांछित को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया और आरोपित युनुस उर्फ भूरा मेव पकड़ा गया । टीम में हैड कांस्टेबल इस्लाम मोहम्मद, कांस्टेबल राजवीर सिंह और जगदीश का विशेष योगदान रहा । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा चोरी लूट और नकबजनी में।वांछित अपराधियो की लगातार धरपकड़ की जा रही है और अभियान आगे भी जारी रहेगा बदमाशो को बक्शा नही जाएगा ।