महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल|मांगरोल मांगरोल क्षेत्र के भटवाडा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश जी के यहां दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें दूसरे दिन आर्केस्ट्रा कार्यक्रम कोटा म्यूजिक द्वारा किया गया इस से पहले मैला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंबल परियोजना के सभापति सुनील गालव, अतिथि पूर्व चंबल परियोजना सभापति, अशोक नंदवाना अध्यक्षता में चंबल परियोजना के उपसभा पति धर्मराज गोचर ,चांदमल खीची,बंटी भार्गव इन सभी अतिथि का श्री गणेश मेला समिति भटवाडा द्वारा सभी अतिथियों का साफा बंदाकर स्वागत किया गया, वहीं मेला रंगमंच मंच पर मांगरोल के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया श्री गणेश वंदना के साथ आर्केस्ट्रा कार्यक्रम शुरू हुआ हजारों की संख्या में महिला दर्शक आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में देखने को आए राजस्थानी व फिल्मी गीतों पर दर्शकों ने आनंद लिया,पुलिस प्रशासन के द्रारा कानून व्यवस्था की है, मेला समिति के अध्यक्ष डॉ शिवराज गॉड ,उपाध्यक्ष चंपालाल सुमन, महामंत्री विष्णु गालव,व्यवस्थापक डाँ रमेश चंद्र सुमन, कोषाध्यक्ष तोलाराम मीणा, सलाहकार मंत्री महावीर गोचर, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम गोड ,कार्यक्रम के मंत्री इनकी देखरेख में यह मेला का आयोजन किया जा रहा है आने वाले समय में इस मेले को भी भव्य बनाने के लिए गांव का जनता पूर्ण सहयोग करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी