भरत सिंह कटारिया
ककराना:-स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के चौफुल्या मे 30जुलाई को हुई मंगलसुत्र व दुकानों के लूट की घटना का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चंवरा चौफुल्या में विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने बताया कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर लूट व चोरी का सामान वापस बरामद कर पीड़ित को लौटाया जाए। बुधवार को जिला कलेक्टर हीरवाना चंवरा में एक नंदी गौशाला के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए तब जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत करवाया। पुलिस प्रशासन को भी ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही कोई अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं। पीड़ित महिला के पति महावीर प्रसाद सैनी जो वर्तमान में देश सेवा में बॉर्डर पर तैनात है। पीड़ित मोहिनी देवी ने बताया कि 4 सितम्बर तक आरोपियों को गिरफ्तार कर व मंगल सूत्र बरामद नहीं हुआ।तो मजबुर होकर 5 सितंबर को संपूर्ण बाजार की व्यापारियों को साथ लेकर अनशन पर बैठूंगी।चौफुल्या मार्केट विकास समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अब पुलिस प्रशासन को 3 सितंबर तक चोरी, लुट का खुलासा नहीं होने पर 5 सितम्बर को आमदनी अनशन पर बैठकर चौफुल्या बाजार को बंद व चारों तरफ से सड़कों को जाम किया जाएगा ।जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। विरोध करने वालो में के के सैनी उदयपुरवाटी, नत्थू राम , गिरधारी रावत,नागर मल सैनी,प्रहलाद सैनी,बीरबल,शंकर लाल सैनी राजेश सैनी,सुनिल कुमार सैनी हिन्दुसिहवाली, पीड़ित महिला मोहिनी देवी,बंसती देवी, महावीर प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।