(बजरंग आचार्य )
सादुलपुर, स्मार्ट हलचल|नोडल विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में अगस्त माह की यूसीईईओ (शहरी क्षेत्र) संस्था प्रधानों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शहरी क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के विकास और छात्रों के सर्वांगीण विकास से संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा करना था। नोडल प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनिया ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर जोर दिया, जिसमें छात्रों के शैक्षिक स्तर में सुधार और भवन सुरक्षा से संबंधित गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना शामिल है।
चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिनमें एस.एन.ए. वृक्षारोपण, प्रवेशोत्सव, ड्रॉपआउट सर्वे, मध्याह्न भोजन (एम.डी. एम.), दुग्ध योजना, भवन सुरक्षा, आपणी लाडो, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं, शाला दर्पण पोर्टल, छात्रों के जनाधार को अपडेट करना, ऑनलाइन उपस्थिति, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें और वर्कबुक का वितरण, शिक्षण व्यवस्था, गृह कार्य और समुदाय की भागीदारी शामिल थे। इसके अलावा, एस.एम.सी. (एस.एम.सी.) और एस.डी.एम.सी. के सहयोग पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर नवसृजित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमेर सिंह सांगवान, महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला पूनिया, जयसिंह झाझड़िया, अब्दुल सत्तार, वीरेंद्र सिंह मांझू, बलवान प्रजापत, चक्रधर शर्मा, जोगेंद्र सिंह, जयवीर पूनिया, स्वाति, प्रदीप लेकरा, बलदेव जांगिड़, सुरेंद्र कुमार सैनी, संदीप जड़ियां सहित कई अन्य प्रधानाचार्य और शिक्षक उपस्थित थे।