अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिले में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कोटा रेंज डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने शुक्रवार को जिले के पहले दौरे दौरे में ही पुलिस अधिकारियों को साफ संकेत दे दिया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी या दिलाई किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कई सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। डीआईजी गोयल शुक्रवार को बूंदी एसपी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिलेभर के आला अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीआईजी ने अपराधों से लेकर पुलिस की जवाबदेही तक पर गहन चर्चा की और अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि
अपराधियों को चैन से नहीं बैठने देंगे और ढीले पुलिसकर्मी भी अब बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुराने और लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। डीआईजी गोयल ने पोक्सो एक्ट से जुड़े प्रकरणों को लेकर
बेहद सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि बच्चियों और महिलाओं से जुड़े अपराधों में त्वरित अनुसंधान और चार्जशीट दाखिल करना पुलिस की जिम्मेदारी है। इन मामलों में लापरवाही करने वाले अधिकारी सीधे जिम्मेदार माने जाएंगे।न
डीआईजी गोयल ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि थाने में आने वाले परिवादियों के साथ पुलिस का व्यवहार बेहद संवेदनशील और सम्मानजनक होना चाहिए। उन्होंने कहा थाना आने वाला हर परिवादी सम्मान का हकदार है। उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।