दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/बर्डिया लाखा गांव के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्डिया लाखा से अन्य जगह लगाए गए दो अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में लिखा की राउप्रावि बर्डिया लाखा से दो अध्यापकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में लगा दिया है जबकि बर्डिया लाखा स्कूल में पहले से स्टाफ कम है, विद्यालय में छात्र संख्या 225 है, दो अध्यापकों को रामपुरा स्कूल में लगाने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है,अगले माह बोर्ड की परीक्षा भी है,ग्रामीणों ने दोनो अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर पुन: बर्डिया लाखा उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगाने की मांग की,साथ ही चेतावनी दी यदि प्रतिनियुक्ति समाप्त नहीं की गई तो मजबूरन ग्रामीणों को विद्यालय की ताला बंदी करनी पड़ेगी।
इस अवसर पर शिव सिंह,सुरेश सिंह,रामलाल,बालूसिंह,कालु सिंह,ईश्वर सिंह,गोविंद सिंह, नेपाल सिंह,भारत सिंह,प्रहलाद सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे