करेड़ा।स्मार्ट हलचल|थाना पुलिस ने आपसी विवाद के चलते मारपीट के मामले में गिरफ्तार सभी आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि गंगापुर चौराहे पर गुरुवार शाम को आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट के मामले में गिरफ्तार पिता का खेडा निवासी दिनेश गुर्जर , नरेश गुर्जर , नारायण गुर्जर, शंकर गुर्जर, मनोहर गुर्जर, किशन गुर्जर, छगन गुर्जर, माद निवासी मिठा लाल गुर्जर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया


