भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। डीएसटी टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पोक्सो एक्ट में थाना प्रताप नगर के वारंटी को गिरफ्तार किया है। उगमाराम उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर 5000 इनामी स्थाई वारंटी मोहसिन मुल्तानी को गिरफ्तार किया है ।
गठित पुलिस टीम में राजपाल सिंह, प्रताप राम, ऋषिकेश और रविंद्र सिंह डीटीएस भीलवाड़ा का सहयोग रहा।
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद सलीम मुल्तानी उम्र 26 साल निवासी गुल अली नगरी गली नंबर 9 थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा का है।