ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|शंभूपुरा ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते यादव मोहल्ले में सड़क व नाली निर्माण की लड़ाई मोहल्लावासियों के लिए जानलेवा साबित हो गई।प्रार्थी कविता बैरवा (34) ने शंभूपुरा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि यादव मोहल्ले में सड़क निर्माण हो रहा उसकी नाली मेरे घर के बाहर निकालने को लेकर मेने विजय कुमावत पिता ओम कुमावत को मैने मना किया तो वो मुझे जाती सूचक गालियां देने लगा और मेरे ऊपर वार कर दिया जिससे मेरे सिर और सीने में गम्भीर चोटें आई गम्भीर हालत में मुझे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, विजय मुझे आये दिन गाली गलौज करता है, 3 दिन पूर्व नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद पर भी विजय मुझे जान से मारने की धमकी देकर गया था, विजय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
पूर्व सरपंच पुत्री है कविता
कविता पत्नी सत्यनारायण बैरवा शंभूपुरा की पूर्व सरपंच रही टमु बाई बैरवा की पुत्री है, इसने नियम विरुद्ध बन रहे रोड व नाली निर्माण के विरुद्ध आवाज उठाई तो ऐसी घटना का सामना करना पड़ा।
थानाधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि प्रार्थी कविता कि रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, मामला एससी एसटी का होने से जांच वृताधिकारी अनिल शर्मा कर रहे है।
नाली निकालने को लेकर उपजा विवाद
मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस मोहल्ले में यह विवाद नई सड़क निर्माण को लेकर पंचायत द्वारा नियमो के विरुद्ध जाकर एक तरफ नाली निकालने को लेकर उपजा है जो इस तरह जानलेवा बन गया इसके बाबजूद सरपंच सचिव अपनी मनमर्जी के आगे बाज आने का नाम नही ले रहे जिससे पूरे मोहल्ले में ग्राम पंचायत के इस दोहरी नीति से रोष व्याप्त है।