महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट ग्राम पंचायत पलाई कस्बे में तेजाजी के आम रास्ते में मची गंदगी सफाई व्यवस्था की खोल रही है पोल।ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत तथा पलाई पंचायत प्रशासक लादूलाल रैगर द्वारा तेजाजी मेले को देखते हुए भी तेजाजी रास्ते की नहीं करवाई साफ़ सफाई,जिसके चलते हुए रास्ते में किचड़ सहित गंदगी का मचा हुआ था आलम।भक्तजनों की समस्या और पंचायत की अनदेखी को देखते हुए तेजाजी सेवा समिति ने सराहनीय कदम उठाते हुए तेजाजी रास्ते की करवाई साफ़ सफाई।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत तथा पंचायत प्रशासक लादूलाल रैगर द्वारा ध्यान नहीं देने से व्याप्त है भारी आक्रोश इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुदामा मीणा, संजय धाकड़, आसाराम सेन, मनोज धाकड़, हेमराज धाकड़, मनीष गुर्जर, शंकरलाल सैन, पप्पू माली, बरदी लाल, शाहरूख़ ख़ान सहित समिति सदस्यगण मौजूद